देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना तेजी से रफ्तार पकड़ने लगा है. शुक्रवार की बात करें तो 186 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 99,258 पहुंच गई है. जबकि, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1708 पहुंच गया है.
शुक्रवार को देहरादून में 65, हरिद्वार में 58, नैनीताल में 14, उधम सिंह नगर में 6 और टिहरी से 18 केस सामने आए हैं. जबकि, अल्मोड़ा और पौड़ी में 5-5 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, चमोली में 4, रुद्रप्रयाग में 3 और उत्तरकाशी जिले में 6 संक्रमित मिले हैं. बागेश्वर में 1 और रुद्रप्रयाग में 3 कोरोना मरीज मिले हैं.