देहरादून: 2021 आते ही कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगना शुरू हो गया है. शुनिवार को उत्तराखंड में कोरोना के 83 नए मामले आए हैं. वहीं, 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं, आज प्रदेश में 50 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
कोरोना: शनिवार को मिले 83 नए मरीज, अभी भी 756 केस एक्टिव - today corona cases in uttarakhand
उत्तराखंड में अभीतक कोरोना के कुल 98,311 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 94,430 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभी तक प्रदेश में अभी भी 756 एक्टिव केस हैं.
![कोरोना: शनिवार को मिले 83 नए मरीज, अभी भी 756 केस एक्टिव uttarakhand corona tracker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11091998-25-11091998-1616257243109.jpg)
uttarakhand corona tracker
उत्तराखंड में अभी तक कोरोना के कुल 98,311 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 94,430 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभी तक प्रदेश में अभी भी 756 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अभी तक 1704 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट 96.05% है.