देहरादून:2021 आते ही कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगना शुरू हो गया है. उत्तराखंड में जहां पहले कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार जा रहा था, वहीं अब ये आंकड़ा 100 के आसपास ही रह रहा है. मंगलवार को उत्तराखंड में कोरोना के 54 नए मामले आए हैं. वहीं, 24 घंटे में दो मरीजों की मौत हुई है. वहीं, मंगलवार को 67 मरीज ठीक हुए हैं.
उत्तराखंड: मंगलवार को मिले 54 नए मरीज, 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत - Uttarakhand corona News update
उत्तराखंड में अभीतक कोरोना के कुल 96,590 मामले सामने आ चुके है. जिसमें से 92,763 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभी तक प्रदेश में अभी भी 790 केस एक्टिव हैं.
मंगलवार को मिले 54 नए मरीज
उत्तराखंड में अभीतक कोरोना के कुल 96,590 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 92,763 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभीतक प्रदेश में अभी भी 790 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अभी तक 1673 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट 96.04% है.
Last Updated : Feb 9, 2021, 7:29 PM IST