देहरादून: 2021 आते ही कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगना शुरू हो गया है. जनवरी के पहले सप्ताह से ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. उत्तराखंड में जहां पहले कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार जा रहा था, वहीं अब ये आंकड़ा 100 के नीचे है. गुरुवार को उत्तराखंड में कोरोना के 82 नए मामले आए हैं. वहीं, 24 घंटे में तीन मरीजों की मौत हो गई है.
उत्तराखंड: गुरुवार को मिले 82 नए संक्रमित, 24 घंटे में तीन की मौत - कोरोना संक्रमितों की संख्या
उत्तराखंड में अभीतक कोरोना के कुल 95,908 मामले सामने आ चुके है. जिसमें से 91,597 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभी तक प्रदेश में अभी भी 1338 केस हैं.
उत्तराखंड कोरोना.
पढ़ें-उत्तराखंड: कोरोना टेस्ट के लिए अब देने होंगे और कम पैसे, सरकार ने घटाए दाम
उत्तराखंड में अभीतक कोरोना के कुल 95,908 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 91,597 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभीतक प्रदेश में अभी भी 1338 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अभी तक 1642 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट 95.51% है. वहीं डेथ रेट 1.71% है.
Last Updated : Jan 28, 2021, 8:29 PM IST