देहरादूनः भारत में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में 567 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 84,069 पहुंच गया है. जबकि 75,547 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1375 लोगों की जान जा चुकी है.
उत्तराखंड में मिले 567 नए केस, 24 घंटे में 3 लोगों की मौत - उत्तराखंड में बुधवार को मिले 567 नए केस
प्रदेश में अभी 6140 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 84,069 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 3 लोगों की मौत हुई है.
उत्तराखंड कोरोना ट्रैकर.
प्रदेश में अभी 6140 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 84,069 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 3 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मंगलवार के दिन 498 लोगों ने कोरोना को मात दी है. उत्तराखंड का रिकवरी रेट 89.86% पहुंच गया है.
Last Updated : Dec 17, 2020, 6:04 AM IST