देहरादूनः देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में 632 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 79,141 पहुंच गया है. जबकि 71,541 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1307 लोगों की जान जा चुकी है.
उत्तराखंड में मंगलवार को मिले 632 नए संक्रमित, 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत - कोरोना वायरस के कारण बढ़ी मुश्किलें
प्रदेश में अभी 5399 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 79,141 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 12 लोगों की मौत हुई है.
उत्तराखंड कोरोना ट्रैकर.
प्रदेश में अभी 5399 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 79,141 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 12 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मंगलवार के दिन 436 लोगों ने कोरोना को मात दी है. उत्तराखंड का रिकवरी रेट 90.40% पहुंच गया है.
Last Updated : Dec 8, 2020, 10:41 PM IST