देहरादून: देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को प्रदेश में 680 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 77,573 पहुंच गया है, जबकि 70,228 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1281 लोगों की जान जा चुकी है.
शनिवार को मिले 680 नए संक्रमित, पिछले 24 घंटे में आठ लोगों ने तोड़ा दम - उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या
प्रदेश में अभी भी 5176 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 77,573 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर आठ लोगों की मौत हुई है.
corona tracker uttarakhand
पढ़ें-सावधान! कोरोना काल में गुटखा खाकर खुले में थूकना सब के लिए घातक
प्रदेश में अभी भी 5176 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 77,573 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर आठ लोगों की मौत हुई है. वहीं, आज 457 लोगों ने कोरोना को मात दी है. उत्तराखंड का रिकवरी रेट 90.61% पहुंच गया है.
Last Updated : Dec 5, 2020, 6:18 PM IST