देहरादून: देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में 516 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 75,784 पहुंच गया है, जबकि 68,838 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1251 लोगों की जान जा चुकी है.
उत्तराखंड में मिले 516 नए कोरोना संक्रमित, एक दिन में 13 ने तोड़ा दम - उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या
प्रदेश में अभी भी 4955 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 75,784 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 13 लोगों की मौत हुई है.
corona tracker uttarakhand
पढ़ें-Pfizer-BioNTech की कोविड वैक्सीन को मिली यूके की मंजूरी
प्रदेश में अभी भी 4955 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 75,784 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 13 लोगों की मौत हुई है. वहीं, आज 473 लोगों ने कोरोना को मात दी है. उत्तराखंड का रिकवरी रेट 90.83% पहुंच गया है.
Last Updated : Dec 3, 2020, 6:14 AM IST