देहरादून: देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में 420 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 69,307 पहुंच गया है, जबकि 63,420 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1128 लोगों की जान जा चुकी है.
उत्तराखंड: कोरोना के 420 नए मरीज, 24 घंटे में 9 की मौत - Uttarakhand Latest News
बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 420 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 9 लोगों की मौत हो गई है.
उत्तराखंड कोरोना ट्रैकर.
प्रदेश में अभी भी 4147 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 69,307 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 9 लोगों की मौत हुई है. वहीं, बुधवार को 425 लोगों ने कोरोना को मात दी है. उत्तराखंड का रिकवरी रेट 91.51% पहुंच गया है.
Last Updated : Nov 18, 2020, 7:18 PM IST