देहरादून:देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार की बात करें तो प्रदेश में 331 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 62,881 पहुंच गया है. जबकि 57,542 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1029 लोगों की जान जा चुकी है.
उत्तराखंड में कोरोनाः मिले 331 नए केस, 441 मरीज हुए ठीक - उत्तराखंड में कोरोना के नए केस
उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 331 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 62,881 हो गई है. वहीं, अब तक 57,542 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
uttarakhand corona
प्रदेश में अभी भी 3802 एक्टिव केस हैं. सोमवार को 331 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 62,881 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 2 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 441 लोगों ने कोरोना को मात दी है. उत्तराखंड का रिकवरी रेट 91.51% पहुंच गया है.
Last Updated : Nov 3, 2020, 6:15 AM IST