देहरादून: चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश में 359 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 60,155 पहुंच गया है. जबकि, 54,169 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, अब तक 984 लोगों की जान जा चुकी है.
प्रदेश में अभी भी 4,542 एक्टिव केस हैं. शनिवार को 359 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 60,155 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं, आज 451 लोगों ने कोरोना को मात दी है.