देहरादून:चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश में आज 549 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 57,042 पहुंच गया है. जबकि, 50,155 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, अब तक 829 लोगों की जान जा चुकी है.
उत्तराखंड: आज मिले 549 नए कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 15 मरीजों ने तोड़ दम - उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या
सूबे में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 549 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 57,042 हो गई है. वहीं, अबतक 50,155 (331 प्रवासी जिनके सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुए) लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
corona tracker uttarakhand
प्रदेश में अभी भी 5,692 एक्टिव केस हैं. शुक्रवार को 549 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 57,042 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 15 लोगों की मौत हुई है. वहीं, आज 524 लोगों ने कोरोना को मात दी है. देहरादून में आज 183 केस मिले हैं. जबकि, नैनीताल में 86 कोरोना मरीज मिले हैं. चमोली जिले में अभी तक कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है.
Last Updated : Oct 16, 2020, 7:30 PM IST