देहरादून: चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार की बात करें तो प्रदेश में 365 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 49,248 पहुंच गया है. जबकि, 39,836 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, अब तक 625 लोगों की जान जा चुकी है.
उत्तराखंड: गुरुवार को मिले 365 कोरोना संक्रमित, 801 मरीजों ने दी कोरोना को मात
उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 365 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 49,248 हो गई है. वहीं, अब तक 39,836 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. जबकि, गुरुवार को 14 लोगों की मौत हुई है.
365 कोरोना संक्रमित
ये भी पढ़ेंःICMR की गाइडलाइन को निजी लैब संचालक दिखा रहे ठेंगा, भेजे जाएंगे नोटिस
प्रदेश में अभी भी 8,544 एक्टिव केस हैं. गुरुवार को 365 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 49,248 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 14 लोगों ने दम तोड़ा है. राजधानी देहरादून में कोरोना के 62 नए केस सामने आए हैं. वहीं, गुरुवार को प्रदेश में 801 लोगों ने कोरोना को मात दी है.
Last Updated : Oct 2, 2020, 6:26 AM IST