देहरादून: चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार की बात करें तो प्रदेश में 457 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 47,502 पहुंच गया है. जबकि, 36,856 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, अब तक 580 लोगों की जान जा चुकी है.
प्रदेश में अभी भी 10,066 एक्टिव केस हैं. 457 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 47,502 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 6 लोगों ने दम तोड़ा है. राजधानी देहरादून में कोरोना के 113 नए केस सामने आए हैं. जबकि, हरिद्वार में 129 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, सोमवार को 1,184 लोगों ने कोरोना को मात दी है.