देहरादून: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 874 नए केस आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 42 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं, कल प्रदेश में कुल 1,107 मरीज रिकवर हुए हैं. अब तक प्रदेश में कुल मरने वालों का आंकड़ा 512 पहुंच गया है.
मंगलवार को 874 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 42 हजार 651 पहुंच गया है. राजधानी देहरादून में कोरोना के 368 केस आए हैं. जबकि उधम सिंह नगर में 158 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव 4,150 केस हैं.