देहरादून: देश के अन्य हिस्सों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में गुरुवार को 946 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 22,180 पहुंच चुका है. जबकि, 14,945 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 64 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.
उत्तराखंड में रॉकेट की रफ्तार से बढ़ा कोरोना, एक महीने में दोगुने हुए मरीज
उत्तराखंड में कोरोना रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रहा है. चौंकाने वाली बात है कि सिर्फ एक महीने में ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गई है. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 15 मार्च को देहरादून में सामने आया था. तब से कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 हजार पार कर गई है. दो अगस्त को उत्तराखंड में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,032 थी. ये अब बढ़कर 6,871 हो गई है.
corona tracker uttarakhand
पढ़ें-कोरोना LIVE : 77 फीसदी मरीज ठीक हुए, एक्टिव मामले 8.15 लाख से अधिक
कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में 6,871 एक्टिव केस हैं. गुरुवार को 508 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, प्रदेश में 300 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत कोमोरबिडिटी (अन्य बीमारियों) की वजह से हुई है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 6:16 AM IST