देहरादून:सूबे में बुधवार को कोरोना वायरस के 439 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 10,886 हो गई है. वहीं, अब तक 6,687 (39 प्रवासी जिनकी सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुई) लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
उत्तराखंड में 10,886 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 439 नए केस - उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार पार,
उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित 439 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 10,886 हो गई है.
चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में बुधवार को 439 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10,886 पहुंच चुका है. जबकि, 6,687 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 39 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.
वहीं, एक बार फिर से संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में 4,020 एक्टिव केस हैं. बुधवार को 217 लोगों ने कोरोना को मात दी है. अब प्रदेश में रिकवरी रेट घट रहा है. प्रदेश में अभी रिकवरी रेट 61.43% है. वहीं, प्रदेश में 140 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य कोमोरबिडिटी (अन्य बीमारियों) की वजह से हुई है.