देहरादून: चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में रविवार को 230 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. अबतक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9,632 पहुंच चुका है. जबकि, 6134 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 39 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.
एक बार फिर से संक्रमण के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में 3334 एक्टिव केस हैं. आज 171 लोगों ने कोरोना को मात दी है. अब प्रदेश में रिकवरी रेट घट रही है. प्रदेश में अभी रिकवरी रेट 63.68% है. वहीं, प्रदेश में 125 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य कोमोरबिडिटी (अन्य बीमारियों) की वजह से हुई है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में कोरोना का कहर, रुद्रपुर में दो मरीजों की मौत