देहरादून:चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में आज 278 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8,901 पहुंच चुका है. जबकि, 5731 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 38 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.
एक बार फिर से संक्रमण के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में 3020 एक्टिव केस हैं. अब प्रदेश में रिकवरी रेट घट रही है. वहीं, प्रदेश में 112 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य कोमोरबिडिटी (अन्य बीमारियों) की वजह से हुई है.
जून महीने के आखिरी हफ्ते तक प्रदेश में रिकवरी रेट 77 फीसद से ऊपर था. जुलाई के पहले हफ्ते में यह 81 फीसद से ऊपर पहुंच गया और उत्तराखंड सबसे बेहतर रिकवरी रेट वाले राज्यों में शुमार हुआ, लेकिन इसके बाद कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ी और रिकवरी रेट गिर गया. इस समय प्रदेश में रिकवरी रेट 63.46 है. जबकि, आज रिकॉर्ड 304 लोगों ने कोरोना को मात दी है.