देहरादून:उत्तराखंड में आज संक्रमितों का कुल आंकड़ा 483 पहुंच गया है. अबतक कुल 79 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले नैनीताल जिले से हैं. नैनीताल में अबतक 138 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. राजधानी देहरादून में भी चार नये मामले सामने आये हैं. वहीं हरिद्वार में 10 केस सामने आएं हैं.
कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में 483 पहुंचा आंकड़ा, 79 स्वस्थ - Coronavirus vaccines and treatment
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. प्रदेश में आज संक्रमितों का आंकड़ा 483 पहुंच गया है.
corona tracker uttarakhand
देहरादून के इंदिरेश हॉस्पिटल में भर्ती रुद्रप्रयाग के एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही देहरादून के 3 आढ़तियों में भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, जिसके बाद राजधानी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 87 पहुंच गया है.
वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,51,767 पहुंच गई है, जबकि अबतक 4,337 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही अब तक 64,426 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 83,004 हैं.
Last Updated : May 27, 2020, 10:51 PM IST