कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में 153 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 56 स्वस्थ - Coronavirus vaccines and treatment
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. आज 7 नए केस मिलने के बाद मरीजों का आंकड़ा 153 पहुंच गया है. अबतक 56 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 96 पहुंच गई है.
कोरोना ट्रैकर
By
Published : May 22, 2020, 9:16 AM IST
|
Updated : May 22, 2020, 10:48 PM IST
देहरादून:कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना के 7 और नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद मरीजों की संख्या 153 पहुंच गई है. राजधानी देहरादून में दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उधम सिंह नगर में भी कोरोना के दो केस लगे हैं, जबकि हरिद्वार में 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
राजधानी देहरादून कोरोना मरीजों की संख्या 55 पहुंच गई है. जबकि, 29 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
कोरोना मरीजों का जिलेवार आंकड़ा:-
जिला
कुल संक्रमित
स्वस्थ मरीज
देहरादून
54
29
उधम सिंह नगर
31
07
नैनीताल
28
10
हरिद्वार
12
07
पौड़ी
04
01
अल्मोड़ा
04
01
उत्तरकाशी
07
01
चमोली
01
00
टिहरी
06
00
बागेश्वर
06
00
कुल संख्या
153
56
वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,18,447 पहुंच गया है. अब तक 3,583 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके साथ ही 48,534 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि देश में एक्टिव केस की संख्या 66,330 है.