देहरादून: प्रदेश में आज कोरोना के 15 नए केस सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 126 पहुंच गई है. अबतक कुल 53 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राजधानी देहरादून में कोरोना के सबसे ज्यादा 47 मरीज हैं.
उत्तरकाशी और टिहरी में एक-एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है. बता दें कि 29 वर्षीय व्यक्ति 17 मई को मुंबई से उत्तरकाशी लौटा था. वहीं, टिहरी जिले में पाया गया कोरोना पॉजिटिव युवक 10 मई को गुड़गांव से टिहरी पहुंचा था. टिहरी के भिलंग्नघाटी में पांचों कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, पांचों मरीज मुम्बई से आये थे.
जसपुर में दो, रुद्रपुर और किच्छा में एक-एक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चारों लोग बाहरी राज्यों से लौटे हैं, इससे पहले उत्तरकाशी में दो और मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही रुड़की में भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की आंकड़ा 122 पहुंच गया है.