देहरादून:उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 4 मरीज मिले हैं, जिसके बाद मरीजों की संख्या 82 पहुंच गई है. वहीं, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 81 हजार पार पहुंच गया है, जबकि अब तक 2,649 लोगों की मौत हो चुकी है.
बता दें, आज सुबह ऋषिकेश एम्स में एक कोरोना पॉजिटिव मिला था. वहीं, पौड़ी जिले में गुरुग्राम से लौटा 25 साल का युवक भी कोरोना संक्रमित मिला. इसके साथ ही हल्द्वानी में भी कोरोना के दो मरीज मिले हैं. जिसके बाद नैनीताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14 पहुंच गई है. वहीं, राहत की बात यह है कि हरिद्वार कोरोना से मुक्त हो गया है.