देहरादून: भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आज सुबह 9 बजे स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के कुल 11439 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. 1306 लोगों को इलाज के बाद ठीक किया जा चुका है. कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 377 तक पहुंच गई है.
कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में मरीजों की संख्या पहुंची 37, सात मरीज ठीक भी हुए - coronavirus safety measures
देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है. भारत में मरने वाले लोगों की संख्या 377 तक पहुंच गई है. कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 11 हजार के पार चली गई है. वहीं, उत्तराखंड में मरीजों की संख्या 37 पहुंच गई है.
Uttarakhand lockdown update
वहीं, हरिद्वार में कोरोना के दो मरीज मिलने के बाद प्रदेश में मरीजों की संख्या 37 पहुंच गई है. इसके साथ ही अभी तक सात मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. कोरोना के कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है.
पढ़ें- WhatsApp पर पीएम मोदी से आगे निकली उत्तराखंड पुलिस, जानिए वजह