देहरादून: उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का कोई भी मरीज सामने नहीं आया है. उत्तराखंड में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमित मरीजों की संख्या 07 है, जबकि दो मरीज अभी तक ठीक होकर घर जा चुके हैं.
उत्तराखंड कोविड-19 ट्रैकर: प्रदेश के लिए राहत भरी खबर, बीते 24 घंटे में नहीं आया एक भी मरीज - coronavirus treatment
पूरे देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1251 हो चुकी है, जबकि 32 लोगों को मौत हो चुकी है. वहीं, उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस का एक भी मरीज सामने नहीं आया है.
पूरे देश में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 32.
पढ़ें-कोविड-19 : देश में 1251 संक्रमित-32 की मौत, जानें राज्यवार आंकड़े
वहीं, देश में में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 32 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 1251 मामले सामने आए हैं.
Last Updated : Mar 31, 2020, 8:21 AM IST