उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड कोविड-19 ट्रैकर: संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 5, एक मरीज इलाज के बाद ठीक - coronavirus safety

उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है, जबकि एक मरीज ठीक होकर घर जा चुका है. वहीं पूरे देश में मरने वालों का आंकड़ा 13 हो गया है.

corona-tracker-uttarakhand
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हुई

By

Published : Mar 26, 2020, 8:45 AM IST

Updated : Mar 26, 2020, 3:25 PM IST

देहरादून: देश और दुनिया में इन दिनों कोरोना वायरस के कारण दहशत का माहौल है. देश में भी इससे बचने के लिए एहतियातन लॉकडाउन का एलान कर दिया गया है. वहीं, बात अगर उत्तराखंड की करें तो यहां भी 'बंद घरों' में कोरोना से लड़ते हुए आज चौथा दिन है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 649 हो गई है.

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हुई, कोटद्वार में मिला संक्रमित मरीज

पढ़ें- कोरोना: देहरादून पुलिस लाइन में बनाया गया कोविड-19 कंट्रोल रूम, जारी किए हेल्पलाइन नंबर

वहीं, उत्तराखंड में करोना संक्रमित एक मरीज की उपचार के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इसे एक उम्मीद की किरण के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि, देश में अबतक कई मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर जा चुके हैं, लेकिन उत्तराखंड में ये पहला केस है जिसमें इलाज के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 05 है.

Last Updated : Mar 26, 2020, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details