देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. आज की बात करें तो 200 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 98,880 हो गई है. जबकि, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1706 पहुंच गया है.
बुधवार को देहरादून में 63, हरिद्वार में 71, नैनीताल में 22, उधम सिंह नगर में 14, पिथौरागढ़ 5 और अल्मोड़ा 1 केस मिला है. वहीं, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में 8-8 संक्रमित मिले हैं. सबसे ज्यादा केस हरिद्वार से सामने आए हैं.
उत्तराखंड में अभी तक कोरोना के कुल 98,880 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 94,634 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश में अभी भी 1115 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अभी तक 1706 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. आज 49 लोगों को कोरोना को मात दी है.
प्रदेश में कोरोना की ताजा स्थिति. कोटद्वार में मिले चार मरीज
पौड़ी जिले के कोटद्वार में कोरोना के 4 नए मरीज मिलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पौड़ी जिले में 11 लोग हो आइसोलेट हैं. जिसमें पौड़ी ब्लॉक में दो, खिर्सू ब्लॉक में दो, दुगड्डा ब्लॉक में 5 और यम्केश्वर ब्लॉक में एक और अन्य स्थान का शामिल है. राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में तीस संदिग्ध लोग भर्ती हैं.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार महाकुंभ: 72 घंटे पहले की कोरोना रिपोर्ट जरूरी, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी मान्य
GIC ऊखीमठ के 7 छात्र कोरोना पॉजिटिव
कोरोना एक बार फिर से पहाड़ चढ़ने लगा है. जिस बात की संभावनाएं जताई जा रही है, उसी तरह की तस्वीर धीरे-धीरे सामने आने लगी हैं. बीते शाम राइंका ऊखीमठ में पांच छात्राएं और दो छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंःगुजरात से उत्तराखंड आए 22 तीर्थयात्री कोरोना पॉजिटिव मिले
डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने पत्नी संग लगाया कोविड का टीका
विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने आज अल्मोड़ा के जिला अस्पताल पहुंचकर अपनी पत्नी के साथ कोरोना का टीका लगवाया. जिसके बाद उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि यह टीका सुरक्षित है, कोरोना महामारी को हराने के लिए सभी लोग कोविड का टीका अवश्य लगवाएं.