उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंगलवार को कोरोना के 15 नए मामले आए सामने, 19 मरीज हुए स्वस्थ - उत्तराखंड कोरोना ट्रैकर

उत्तराखंड में मंगलवार (28 सितंबर) को कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 19 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

CORONA TRACKER
कोरोना के 15 नए मामले आए सामने

By

Published : Sep 28, 2021, 6:33 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मंगलवार (28 सितंबर) को कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 19 मरीज स्वस्थ हुए हैं. बीते एक हफ्ते में प्रदेश अंदर कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा है) केसों की संख्या 214 है.

प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,43,519 मामले सामने आये हैं. इनमें से 3,29,813 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश में अबतक कोरोना से 7,393 मरीजों की मौत हुई है.

आज का आंकड़ा: मंगलवार को चमोली में सबसे ज्यादा 5 कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं, देहरादून में 4, हरिद्वार में 3, नैनीताल में 2, रुद्रप्रयाग में एक संक्रमित सामने आए हैं. इसके अलावा अन्य जनपदों में बीते 24 घंटों में कोई मामला सामने नहीं आया है.

पढे़ं-नरेंद्र गिरि की रहस्यमय मौत पर बोले रामदेव- जनता के बीच आना चाहिए राज, निष्पक्ष जांच की मांग

वैक्सीनेशन: प्रदेश में मंगलवार को 41,586 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभीतक कुल 16,71,838 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 11,41,906 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details