देहरादून: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब सतपाल महाराज की कोरोना जांच रिपोर्ट का सभी को इंतजार है. हालांकि, क्वारंटाइन हुए सतपाल महाराज के भी संदिग्ध होने के चलते पूरी कैबिनेट और अधिकारियों पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि इस मामले में नियम क्या कहते हैं.
अमृता रावत के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सतपाल महाराज और उनके पूरे स्टाफ पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में सतपाल महाराज और उनके स्टाफ का भी सैंपल लिया गया है. जिसकी रिपोर्ट आज शाम तक आ जाएगी, लेकिन इस बीच स्वास्थ्य विभाग के नियम क्या कहते हैं. यह जानना भी जरूरी है. दरअसल, किसी भी शख्स के संक्रमित पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन किया जाता है. इस लिहाज से कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनके स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसके अलावा उनके निवास स्थान को सैनिटाइज किया गया है, लेकिन चिंता की बात यह है कि यदि सतपाल महाराज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आती है तो ऐसी स्थिति में प्रदेश के लिए कितना बड़ा संकट हो सकता है. दरअसल, सतपाल महाराज 2 दिन पहले हुई कैबिनेट में शामिल हुए थे. जहां तमाम कैबिनेट मंत्री समेत खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रदेश के सभी बड़े अधिकारी मौजूद थे.
क्या कहते हैं नियम