देहरादून/मसूरी:देश में हर बीतते दिन के साथ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, बात अगर कोरोना से होने वाली मौतों की करें तो अब तक प्रदेश में 1201 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम एहतियात बरत रहा है. जिसमें सैनिटाइजेशन से लेकर तमाम नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है. बावजूद इसके कोरोना प्रदेश में लगातार पैर पसारता जा रहा है. आज प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना की क्या स्थिति रही और इसे लेकर क्या खबरें खास रहीं आइये जानते हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बॉर्डर पर फिर शुरू हुई टेस्टिंग उत्तराखंड आने से पहले स्मार्ट सिटी देहरादून के पोर्टल पर आवेदन जरूरी
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेज होने लगी है. प्रतिदिन प्रदेश में 500 के करीब नये मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में दोबारा बॉर्डर पर टेस्टिंग शुरू की गई है. इसके साथ ही उत्तराखंड आने से पहले सभी लोगों को स्मार्ट सिटी देहरादून के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना भी अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही बॉर्डर पर चेकिंग और टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. दिल्ली-एनसीआर से आने वाले लोगों पर फोकस किया जा रहा है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बॉर्डर पर फिर शुरू हुई टेस्टिंग दिल्ली-एनसीआर से आने वाले लोगों पर फोकस
जिलाधिकारी देहरादून आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया की एंटिजन टेस्टिंग की उन लोगों पर फोकस किया जा रहा है जो किसी बीमारी से ग्रसित हैं. वहीं, डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि पुलिस भारत भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करवा रही है. जिस शहर में कोरोना के मामले अधिक आ रहे हैं ऐसी जगहों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग की जा रही है.
मसूरी विधायक गणेश जोशी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
बीते दिनों राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोरोना संक्रमित होने के बाद मसूरी विधायक गणेश जोशी ने भी खुद को क्वारंटाइन कर लिया था. गणेश जोशी ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की थी. जिसके बाद आज मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपनी कोरोना जांच कराई. दून मेडिकल कॉलेज की टीम ने विधायक जोशी के आवास पर उनका सैंपल लिया. देर शाम आई रिपोर्ट के बाद विधायक जोशी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि यदि हम किसी भी कोविड संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं तो हमारा दायित्व बनता है कि हम खुद को क्वारंटाइन करें, ताकि संक्रमण की गति को रोका जा सके. विधायक गणेश जोशी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनके स्टाफ और परिजनों ने भी राहत की सांस ली है.
इंदिरा काॅलोनी क्षेत्र के एक भाग को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया
गुरुवार को इंदिरा काॅलोनी क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना संक्रमित पाये गये. जिसके बाद इंदिरा कॉलोनी के एक भाग को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया. सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन मिलकर लगातार मसूरी में आरटी-पीसीआर और एंटीजन टेस्ट कर रहा है.कोविड-19 के इचार्ज डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की मदद से कोरोना के टेस्ट की जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह कोविड-19 के नियमों का हर हाल में पालन करें. सर्दी बढ़ने पर कोरोना वायरस एक्टिव होता रहेगा. ऐसे में कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क जरूर पहनें.
मसूरी में क्लब महिंद्रा के कर्मचारी लोगों को कर रहे जागरुक
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मसूरी में क्लब महिंद्रा द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. क्लब महिंद्रा द्वारा अपने कर्मचारियों के माध्यम से मसूरी के विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थानीय लोगों और पर्यटकों को मास्क वितरित कर रहा है. साथ ही इस दौरान लोगों के सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. क्लब महिंन्द्रा के कर्मचारी नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे हैं. क्लब महिंद्रा के रिसॉर्ट मैनेजर अभिषेक शर्मा ने बताया कि मसूरी में लगातार पर्यटकों की आमद बढ़ रही है. ऐसे में क्रिस्मस और नए साल को लेकर स्थानीय व्यापारियों और होटल्स ने तैयारी शुरू कर दी है. मगर ऐसे में कोरोना संक्रमण को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. जिसे देखते हुए जागरुकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं.