उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमवार को AIIMS में लगेगी कोरोना टेस्टिंग मशीन, अब एक दिन में आएगी जांच रिपोर्ट

कोरोना की पुष्टि के लिए सोमवार को एम्स में टेस्टिंग मशीन लगा दी जाएगी. जिसके बाद एक दिन के अंदर कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट आ जाएगी.

rishikesh aiims
ऋषिकेश एम्स

By

Published : Mar 26, 2020, 10:21 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 10:51 PM IST

ऋषिकेशःकोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल आने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा. इसके लिए ऋषिकेश एम्स में सोमवार को कोरोना वायरस के सैंपल जांच करने वाली मशीन लगाई जाएगी. इस मशीन के लगने के बाद एक ही दिन के भीतर ही कोरोना की रिपोर्ट आ जाएगी. अभी तक संदिग्ध मरीजों के सैंपल को हल्द्वानी या फिर पुणे भेजा जाता था. जहां से रिपोर्ट आने में 3 से 7 दिन लग जाते थे.

ऋषिकेश एम्स में लगेगी कोरोना टेस्टिंग मशीन.

भारत में कोरोना वायरस के चलते देश के सभी हॉस्पिटल अपनी-अपनी व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे हैं. कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों में मेडिकल संसाधन से लेकर डॉक्टरों की विशेष टीमें तैनात की जा रही है. इस महामारी के चलते ऋषिकेश एम्स ने सभी तैयारियां कर ली है. वहीं, मेडिकल और नॉन मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ मल्टी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम भी लगातार तैनात है.

कोरोनो के संदिग्ध मरीजों की पुष्टि के लिए अभी तक मरीजों के सैंपल पुणे और हल्द्वानी भेजे जा रहे हैं. जिनकी रिपोर्ट आने में कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है. कोरोना की पुष्टि के लिए सोमवार को एम्स में टेस्टिंग मशीन लगा दी जाएगी. जिसके बाद एक दिन के अंदर कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट आ जाएगी.

ये भी पढ़ेंःक्सर: लॉकडाउन से जगह-जगह फंसे यात्री, पैदल ही गंतव्य के लिए निकले लोग

ऋषिकेश एम्स के डीन यूबी मिश्रा ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई है. फिलहाल कोरोना की पुष्टि के लिए सैंपल हल्द्वानी भेजे जाते हैं. जहां पूरे राज्य के सैंपल आने के कारण काफी सैंपल एकत्रित हो जाता है. जिस कारण कोरोना के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आने में समय लग रहा है.

वहीं, अब सोमवार तक एम्स में कोरोना टेस्टिंग मशीन लगा दी जाएगी. मशीन लगने के बाद कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट एक दिन में ही मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि यह मशीन बायो सेफ्टी कैबिनेट है. यह पीसीआर की मशीन है, इससे वायरस डिडेक्ट किया जाता है.

Last Updated : Mar 26, 2020, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details