ऋषिकेशःकोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल आने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा. इसके लिए ऋषिकेश एम्स में सोमवार को कोरोना वायरस के सैंपल जांच करने वाली मशीन लगाई जाएगी. इस मशीन के लगने के बाद एक ही दिन के भीतर ही कोरोना की रिपोर्ट आ जाएगी. अभी तक संदिग्ध मरीजों के सैंपल को हल्द्वानी या फिर पुणे भेजा जाता था. जहां से रिपोर्ट आने में 3 से 7 दिन लग जाते थे.
भारत में कोरोना वायरस के चलते देश के सभी हॉस्पिटल अपनी-अपनी व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे हैं. कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों में मेडिकल संसाधन से लेकर डॉक्टरों की विशेष टीमें तैनात की जा रही है. इस महामारी के चलते ऋषिकेश एम्स ने सभी तैयारियां कर ली है. वहीं, मेडिकल और नॉन मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ मल्टी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम भी लगातार तैनात है.
कोरोनो के संदिग्ध मरीजों की पुष्टि के लिए अभी तक मरीजों के सैंपल पुणे और हल्द्वानी भेजे जा रहे हैं. जिनकी रिपोर्ट आने में कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है. कोरोना की पुष्टि के लिए सोमवार को एम्स में टेस्टिंग मशीन लगा दी जाएगी. जिसके बाद एक दिन के अंदर कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट आ जाएगी.