उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अच्छी खबरः ऋषिकेश एम्स में बनाया गया कोरोना टेस्टिंग लैब, एक दिन में मिल जाएगी टेस्ट रिपोर्ट - Corona virus news

ऋषिकेश एम्स में कोरोना वायरस कि जांच के लिए वायरोलॉजी लैब स्थापित कर दी गई है. बाता दें, लैब में 1 दिन में 100 सैंपल की जांच हो सकेगी, जांच के बाद 24 घंटे में रिपोर्ट आ जाएगी, जिससे अब कोरोना की जांच के लिए सैंपल बाहर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Rishikesh
कोरोना टेस्टिंग लैब एम्स में हुई स्थापित

By

Published : Mar 30, 2020, 7:32 PM IST

ऋषिकेश: एम्स में कोरोना वायरस कि जांच के लिए वायरोलॉजी लैब स्थापित कर दी गई है. लैब में एक दिन में 100 सैंपल की जांच हो सकेगी, जांच के बाद 24 घंटे में रिपोर्ट आ जाएगी, जिससे अब कोरोना की जांच के लिए सैंपल बाहर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ऋषिकेश एम्स में कोरोना वायरस की जांच के लिए वायरोलॉजी लैब स्थापित की गई है, जिससे मरीजों को अब अपनी जांच रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. ऋषिकेश एम्स प्रशासन के अनुसार एक दिन में लगभग 100 सैंपल की जांच हो सकेगी और इनकी रिपोर्ट 24 घंटे में उपलब्ध करा दी जाएगी. गौरतलब है अभी तक ऋषिकेश एम्स से कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल को जांच के लिए हल्द्वानी लैब में भेजा जाता था, जहां से रिपोर्ट आने में एक सप्ताह का समय लग जाता था.

कोरोना टेस्टिंग लैब एम्स में हुई स्थापित

पढ़े-केंद्र का निर्देश- लोगों की आवाजाही पर रोक लगाएं राज्य सरकारें

ऋषिकेश के हॉस्पिटल अफेयर डीन डॉ. यू बी मिश्रा ने बताया कि एम्स में लैब स्थापित कर दी गई है, अब सभी वायरस के सैंपल की जांच यहीं पर हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details