उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हिमालयन हॉस्पिटल में कोरोना की जांच शुरू, ICMR ने दी मंजूरी - CORONA TEST

देहरादून के हिमालयन हॉस्पिटल में कोरोना की जांच शुरू हो गई है.

CORONA TEST
हिमालयन हॉस्पिटल में भी होगी कोरोना की जांच

By

Published : Jun 29, 2020, 8:08 PM IST

डोईवाला: स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोविड-19 की जांच शुरू हो गई है. जिसके लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने हिमालयन हॉस्पिटल को मंजूरी दी है. स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने माइक्रोबायोलॉजी विभाग की वायरोलॉजी लैब की नोडल अधिकारी डॉ. आरती कोतवाल और उनकी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है.

डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि हिमालयन हॉस्पिटल में अब कोविड-19 से संबंधित रोगियों के लिए कोविड-19 गोल्ड स्टैंडर्ड फ्रंटलाइन टेस्ट (आरटीपीसीआर) मौजूद है. आरटीपीसीआर कोविड टेस्ट से ही रोगी की पॉजिटिव और नेगेटिव जांच की प्रमाणिकता संभव है.

हिमालयन हॉस्पिटल में कोरोना की जांच शुरू

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में बढ़ा गजराज का कुनबा, हाथियों की संख्या हुई 2026

वायरोलॉजी लैब की नोडल अधिकारी डॉ. आरती कोतवाल ने बताया कि कोविड-19 की जांच के लिए एनएबीएल लैब प्रमाणित होने के बाद यह मंजूरी मिली है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 जांच के लिए हिमालयन हॉस्पिटल की वायरोलॉजी लैब में दो पीसीआर मशीन बायोसेफ्टी कैबिनेट और ऑटोमेटिक एक्सट्रेक्शन मशीन है, जो जांच के लिए जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details