डोईवाला: स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोविड-19 की जांच शुरू हो गई है. जिसके लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने हिमालयन हॉस्पिटल को मंजूरी दी है. स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने माइक्रोबायोलॉजी विभाग की वायरोलॉजी लैब की नोडल अधिकारी डॉ. आरती कोतवाल और उनकी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है.
डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि हिमालयन हॉस्पिटल में अब कोविड-19 से संबंधित रोगियों के लिए कोविड-19 गोल्ड स्टैंडर्ड फ्रंटलाइन टेस्ट (आरटीपीसीआर) मौजूद है. आरटीपीसीआर कोविड टेस्ट से ही रोगी की पॉजिटिव और नेगेटिव जांच की प्रमाणिकता संभव है.