देहरादून: प्रदेश में प्राइवेट लैब में होने वाली कोरोना की जांच की दरें तय कर दी गई हैं. इन दरों को 2 भागों में बांटा गया है. अस्पतालों में आने वाले मरीजों के लिए अलग रेट तय किए गए हैं और प्राइवेट लैब में कोरोना सैंपल की जांचों के लिए दरें अलग तय की गई हैं.
दरअसल उत्तराखंड सरकार की ओर से निजी लैब और सरकारी चिकित्सालयों में कोरोना सैंपल की जांच के लिए अलग-अलग रेट तय कर दिए गए हैं. अब लैब संचालक कोरोना की जांच के लिए 2 तरह से पैसे वसूल करेंगे. सरकारी या निजी अस्पतालों के मरीजों के सैंपल के लिए 2,000 रुपए लिए जाएंगे. सीधे लैब आने वाले लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की कीमत 2,400 रुपए तय की गयी है.