उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: प्राइवेट लैब में कोरोना की जांच की दर हुई फिक्स - देहरादून हिंदी समाचार

उत्तराखंड सरकार ने निजी लैब और सरकारी अस्पतालों में कोरोना की जांच की दरें फिक्स कर दी हैं. इससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.

uttarakhand corona virus
कोरोना की जांच की तय हुई दरें

By

Published : Jun 27, 2020, 8:33 AM IST

देहरादून: प्रदेश में प्राइवेट लैब में होने वाली कोरोना की जांच की दरें तय कर दी गई हैं. इन दरों को 2 भागों में बांटा गया है. अस्पतालों में आने वाले मरीजों के लिए अलग रेट तय किए गए हैं और प्राइवेट लैब में कोरोना सैंपल की जांचों के लिए दरें अलग तय की गई हैं.

दरअसल उत्तराखंड सरकार की ओर से निजी लैब और सरकारी चिकित्सालयों में कोरोना सैंपल की जांच के लिए अलग-अलग रेट तय कर दिए गए हैं. अब लैब संचालक कोरोना की जांच के लिए 2 तरह से पैसे वसूल करेंगे. सरकारी या निजी अस्पतालों के मरीजों के सैंपल के लिए 2,000 रुपए लिए जाएंगे. सीधे लैब आने वाले लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की कीमत 2,400 रुपए तय की गयी है.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन उल्लंघन मामले में रिकॉर्ड स्तर पर पुलिस की कार्रवाई, अब तक 47 हजार से ज्यादा गिरफ्तारी

दरअसल अभी तक निजी लैब में कोरोना के जांच के रेट काफी ज्यादा थे. लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेश के बाद लोगों को थोड़ा राहत मिलेगी. लोगों ने बताया, कि निजी लैब में इससे पहले कोरोना की जांच की दर लगभग 4,000 रुपए थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details