देहरादून:दिल्ली और एनसीआर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने देहरादून बॉर्डर पर तीन दिन पहले दिल्ली और एनसीआर आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट शुरू कर दिया था. इसके साथ ही सोमवार से रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच के लिए एक टीम लगा दी गई है. आईएसबीटी और एयरपोर्ट पर भी दोबारा से कोरोना टेस्ट शुरू कर दिया गया है.
बता दें कि, इससे पहले जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग की टीम को रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया था लेकिन, जैसे-जैसे संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई तो स्टेशन से टीम को हटा दिया गया. अब एक बार फिर बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की दोबारा कोरोना जांच शुरू कर दी गई है. दिल्ली और देहरादून को चलने वाली ट्रेनें (जन शताब्दी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, नंदा एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस) से आने वाले यात्रियों की आज से कोरोना जांच जा रही है.