देहरादून: कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. देहरादून स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (FRI) में विदेश से प्रशिक्षण लेकर लौटे 62 ट्रेनी आईएफएस अफसरों की डॉक्टरी जांच शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक 4 ट्रेनी आईएफएस को खांसी जुखाम जैसे लक्षण सामने आने के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. साथ ही संदिग्ध मानकर उनके सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेस्ट के लिए हल्द्वानी लैब भेजा गया है
जानकारी मिली है कि शुक्रवार देर शाम 62 ट्रेनी आईएफएस अधिकारियों का एक दल रूस, स्पेन और फिनलैंड से ट्रेनिंग लेकर देहरादून लौटा है. विदेश दौरे से लौटने वाले इन ट्रेनी आईएफएस अधिकारियों की जानकारी पहले से ही FRI ने स्वास्थ विभाग को दे दी थी. ऐसे में देहरादून सीएमओ डॉ. मीनाक्षी जोशी के नेतृत्व में काम कर रहे कोरोना के जिला नोडल अफसरों और डॉक्टरों की टीम एफआरआई पहुंची और विदेश से लौटे सभी ट्रेनें अफसरों की मेडिकल जांच की. इस दौरान चार अफसर संदिग्ध पाए गए. टीम ने उनके ब्लड सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज भेज दिए हैं.