उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Chardham Yatra 2023: कोरोना SOP का करना होगा पालन, 9 लाख से ज्यादा श्रद्धालु करा चुके रजिस्ट्रेशन - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

चारधाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. बुधवार को भी सीएम की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा को लेकर बैठक की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि स्थानीय लोगों के लिए चारधाम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य नहीं होगा. इसके अलावा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कोरोना SOP का पालन करना होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 5, 2023, 3:58 PM IST

Chardham Yatra 2023 में कोरोना SOP का करना होगा पालन

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार चार अप्रैल को सचिवालय में चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी शामिल रहे. बैठक के बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत के खास बातचीत की.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि तीर्थ यात्रियों के पंजीकरण की संख्या देखकर लग रहा है कि इस बार की चारधाम यात्रा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. उन्होंने गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) की बुकिंग को लेकर भी जानकारी दी. सतपाल महाराज ने बताया कि आज की तारीख तक केदारनाथ धाम के लिए अब तक 3,49,944, बदरीनाथ धाम के लिए 2,91,537, यमुनोत्री धाम के लिए 161,149 और गंगोत्री धाम के लिए 166,310 यात्रियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा दिया है. इस तरह से अब तक कुल 9,68,940 यात्रियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा दिया है तो वहीं गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में अब तक 7,41,77,667 रुपए की बुकिंग हो चुकी है.
पढ़ें-7 अप्रैल को सीएम धामी का चौबट्टाखाल दौरा, 22 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

स्थानीय लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि स्थानीय लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को अपनी पूजा-अर्चना के लिए और अन्य पारंपरिक अनुष्ठान के लिए यात्रा के दौरान पंजीकरण करवाने की बाध्यता नहीं है. वहीं उन्होंने कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को ध्यान में रखते हुए तीर्थयात्रियों को अपील की है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के मुताबिक कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चारधाम में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा. चारधाम के अलावा पर्यटन विभाग अन्य पर्यटक स्थलों को लेकर भी तैयार कर रहा है, ताकि वहां भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पर्यटक पहुंचें और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details