देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार चार अप्रैल को सचिवालय में चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी शामिल रहे. बैठक के बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत के खास बातचीत की.
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि तीर्थ यात्रियों के पंजीकरण की संख्या देखकर लग रहा है कि इस बार की चारधाम यात्रा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. उन्होंने गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) की बुकिंग को लेकर भी जानकारी दी. सतपाल महाराज ने बताया कि आज की तारीख तक केदारनाथ धाम के लिए अब तक 3,49,944, बदरीनाथ धाम के लिए 2,91,537, यमुनोत्री धाम के लिए 161,149 और गंगोत्री धाम के लिए 166,310 यात्रियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा दिया है. इस तरह से अब तक कुल 9,68,940 यात्रियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा दिया है तो वहीं गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में अब तक 7,41,77,667 रुपए की बुकिंग हो चुकी है.
पढ़ें-7 अप्रैल को सीएम धामी का चौबट्टाखाल दौरा, 22 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास