उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेवजह सड़कों पर निकले तो पकड़कर लिए जाएंगे सैंपल, मोबाइल वैन से टीकाकरण करने के निर्देश

कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है, इसके बावजूद कई लोग कोरोना को हल्के में ले रहे हैं. जिन्हें न तो कोरोना का खौफ है, न ही पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का डर, लेकिन अब बेवजह सड़कों पर निकलने वाले लोगों के सैंपल लिए जाएंगे.

corona sample
कोरोना सैंपल

By

Published : May 26, 2021, 3:51 PM IST

देहरादूनः प्रदेश कोरोना वायरस से कराह रहा है. इसके बावजूद भी कई लोग कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. आलम तो ये है कि कई लोग कोविड कर्फ्यू में भी बेवजह घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब बेवजह घूमने वालों के पकड़ कर सैंपल लिए जाएंगे. इस बावत डीएम ने टीमें गठित करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए मोबाईल वैन भेजकर टीकाकरण करवाने को भी कहा गया है.

दरअसल, कोरोना संक्रमण की रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए सीएमओ, सभी एसडीएम समेत विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. बैठक में डीएम श्रीवास्तव ने विभिन्न क्षेत्रों में टीमें भेजकर सैंपलिंग करवाने और शहरी क्षेत्रों में पुलिस बैरिकेटिंग पर भी सैंपल टीमें तैनात करने के निर्देश दिए हैं. जिससे अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों के सैंपल लिया जा सके. बकायदा, इसके लिए विभिन्न कार्मिकों को प्रशिक्षित करते हुए सैंपलिंग करने को कहा गया है.

ये भी पढेंःप्रदेश में घटी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, लेकिन मौत के आंकड़े अब भी डरावने

मोबाइल वैन से होगा बुजुर्गों और दिव्यांगजनों का वैक्सीनेशन

जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड टीकाकरण को प्रभावी रूप से संचालित करने को कहा. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला सर्विलांस अधिकारी और सभी एमओआईसी विभिन्न क्षेत्रों में प्लान तैयार कर बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के टीकाकरण के लिए मोबाइल वैन टीम भेजा जाए. जिससे उनका भी टीकाकरण करवाया जा सके. साथ ही सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावी सर्विलांस कराए जाने के और इसकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ेंःअनोखी शादी: दुल्हन हुई कोरोना पॉजिटिव, PPE किट पहन दूल्हे ने लिए 7 फेरे

वहीं, उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स से लोगों की स्वास्थ्य की लगातार जानकारी लेने को कहा. साथ ही किसी का स्वास्थ्य खराब होने या कोविड संक्रमण के लक्षण मिलने पर तत्काल उसकी सूचना देने के निर्देश दिए. इसके इलावा संबंधित व्यक्ति को दवा उपलब्ध कराने के साथ ही नियमित स्वास्थ्य की मॉनिटिरिंग करने को भी कहा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details