देहरादून: सतपाल महाराज, उनकी पत्नी अमृता रावत और पूरे परिवार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उत्तराखंड में हड़कंप मचा हुआ है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के 6 लोगों के सैंपल जांच के लिए थे. जिसमें सतपाल महाराज और उनके परिवार के 5 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. लेकिन सतपाल महाराज के एक बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, रविवार देर रात सतपाल महाराज और उनके परिवार के पांच सदस्यों को भी ऋषिकेश एम्स में उपचार के लिए भर्ती किया गया है.
CORONA: सतपाल महाराज के एक बेटे और 6 कर्मचारियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव - सतपाल महाराज के एक बेटे और 6 कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव
कोरोना वायरस टेस्ट में सतपाल महाराज के एक बेटे और 6 कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
ये भी पढ़ें:कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज AIIMS ऋषिकेश में हुए भर्ती, परिवार के पांच सदस्य भी भर्ती
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सतपाल महाराज के घर काम करने वाले 35 कर्मचारियों के भी सैंपल लिए थे. जिसमें 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जबकि 12 कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. वहीं बाकी बचे 6 कर्मचारियों की रिपोर्ट भी आज नेगेटिव आई है. 6 कर्मचारियों की रिपोर्ट में संशय होने के बाद दोबारा जांच कराया गया था, लेकिन दोनों रिपोर्ट ही नेगेटिव आई है. सतपाल महाराज के घर काम करने वाले 17 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव और 18 कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.