उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एम्स ऋषिकेश में भर्ती कोरोना पॉजिटिव की मौत, आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव - corona latest news rishikesh

एम्स ऋषिकेश में भर्ती फेफड़े के कैंसर से ग्रसित कोविड पॉजिटिव एक मरीज की शुक्रवार रात मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

rishikesh
एम्स ऋषिकेश

By

Published : Jul 18, 2020, 9:14 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 9:33 PM IST

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में भर्ती फेफड़े के कैंसर से ग्रसित कोविड पॉजिटिव एक मरीज की शुक्रवार रात मौत हो गई. उधर, एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की कोविड सैंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है. जिसमें 5 स्थानीय लोग शामिल हैं. इनमें एम्स का एक कर्मचारी भी शामिल है.

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में भर्ती रुड़की निवासी 52 वर्षीय लंग्स कैंसर से ग्रसित कोविड पॉजिटिव मरीज की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. मरीज को चौथी स्टेज का लंग्स कैंसर था. जिसे कुछ दिन पूर्व एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां भर्ती से पूर्व उसका कोविड सैंपल लिया गया जो कि पॉजिटिव पाया गया. उधर, संस्थान में की गई सैंपलिंग में 8 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है.

पढ़ें:हल्द्वानी: सोलर फेंसिंग से रुकेगी मानव और वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं

उन्होंने बताया कि एम्स की क्रिटिकल केयर यूनिट में कार्यरत एक 23 वर्षीय कर्मचारी जो कि बुखार व गले में खराश की शिकायत के साथ बीते बृहस्पतिवार को स्क्रीनिंग ओपीडी में आया था. जहां उसका कोविड सैंपल लिया गया. इसके बाद से वह होम आइसोलेशन में था. जिसकी रिपोर्ट बीते शुक्रवार देर शाम कोविड पॉजिटिव पाई गई है. उक्त व्यक्ति एम्स के एक अन्य कोविड संक्रमित कर्मचारी के प्राइमरी कांटेक्ट में आया था जो कि उसका रूम पार्टनर है.

इसी प्रकार बनखंडी ऋषिकेश निवासी 27 वर्षीया युवती और उसकी 55 वर्षीया मां बीती 16 जुलाई को एम्स ओपीडी में आई थी. बुखार, खांसी और गले में खराश की शिकायत पर मां-बेटी का कोविड सैंपल लिया गया था. इन दोनों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है. बताया गया है कि 27 वर्षीया युवती एक अन्य कोविड संक्रमित स्थानीय व्यक्ति के प्राइमरी कांटेक्ट में थी.

एक अन्य मामला आशुतोष नगर ऋषिकेश का है. 25 वर्षीया युवती जो कि बीती 16 जुलाई को स्वास्थ्य खराब होने पर एम्स इमरजेंसी में आई थी. जहां चिकित्सकों ने उसका कोविड सैंपल लिया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक अन्य मामले में कालेकीढाल, ऋषिकेश निवासी 27 वर्षीय युवक जो कि एम्स में भर्ती अपने मां का अटेंडेंट है. बीते बुधवार को एम्स ओपीडी में आया था. जहां उसका कोविड सैंपल लिया गया. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

पढ़ें:उत्तराखंड: 2017 की हार से भी कांग्रेस नहीं ले रही सबक, 'नाक' के चक्कर में दाव पर साख

साथ ही सितारगंज, उधमसिंह नगर निवसी एक 32 वर्षीय व्यक्ति जो ​कि एम्स में भर्ती अपने पिता का अटेंडेंट है. उसकी भी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव है. यह व्यक्ति वर्तमान में तपोवन क्षेत्र ऋषिकेश में निवासरत है. एक अन्य व्यक्ति रामनगर, नैनीताल निवासी 45 वर्षीय पुरुष जो कि एम्स में भर्ती अपने भाई का अटेंडेंट है. बीते बृहस्पतिवार को स्क्रीनिंग ओपीडी में आए थे. सैंपल की जांच रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आयी है.

Last Updated : Jul 18, 2020, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details