देहरादून: शामली से इलाज के लिए दून अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मृतक महिला का शव परिजनों को सौंप दिया. साथ ही सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए निर्धारित एसओपी के अनुसार शव का पूर्ण धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ अन्तिम संस्कार किया गया.
देहरादून: कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
राजकीय दून अस्पताल में शामली (यूपी) से इलाज के लिए आई कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई.
कोरोना संक्रमित महिला की मौत पर दून अस्पताल ने थाना कोतवाली नगर में सूचना दी. बताया जा रहा है कि महिला शामली(यूपी) से उपचार के लिए दून अस्पताल आई थी. इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई. मौके पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस ने मामले में जानकारी ली. इस दौरान पता चला कि महिला 20 मई को उपचार के लिए दून अस्पताल आई थी, उसकी 23 मई को मृत्यु हो गई थी. जांच के दौरान महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.
वहीं, थाना नगर कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि शव को परिजन को सौंपने के बाद सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए पूर्ण धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया गया.