उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 57 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 36 स्वस्थ होकर लौटे घर - कोरोना ट्रैकर उत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 57 पहुंच गई है।। उधम सिंह नगर में गुरुवार को 2 मामले सामने आए, जबकि इससे पहले बुधवार को भी उधम सिंह नगर से ही एक मामला सामने आया था.

dehradun
राज्य में 57 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या

By

Published : Apr 30, 2020, 6:21 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 9:01 PM IST

देहरादून: उधम सिंह नगर जिले से आज (30 अप्रैल) को दो नये कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं, जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 57 पहुंच गया है. दोनों ही मामले रुद्रपुर से सामने आये हैं, दोनों ही अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर निवासी हैं. हालांकि, ठीक होने वालों का आंकड़ा भी प्रदेश में काफी अच्छा है. अबतक 36 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वर्तमान में प्रदेश में कुल 21 एक्टिव कोरोना केस हैं.

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या अब उधम सिंह नगर से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. गुरुवार को जहां कोरोना वायरस संक्रमित के दो मामले उधम सिंह नगर से आए तो बुधवार को भी कोरोना पॉजिटिव एक शख्स उधम सिंह नगर से ही पाया गया. राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 57 हो गयी है. गुरुवार को संक्रमित पाए गए दोनों मरीज अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं.

मेडिकल बुलेटिन

वहीं, आज राज्य में कोविड-19 के लिए 551 नमूनों की संख्या नेगेटिव पायी गई है. अबतक 6100 नमूने जांच में नेगेटिव आये हैं. वहीं, 165 सैंपल के नतीजों का अभी इंतजार है. 15470 लोग होम क्वारंटाइन हैं.

मेडिकल बुलेटिन

ये भी पढ़े:चमगादड़ों से नहीं हुई कोरोना वायरस की उत्पत्ति : शोध

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 1075 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 32 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आए हैं. पूरे भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 33,610 तक पहुंच गई है. इनमें से 24,162 मामले एक्टिव हैं. 8,372 कोरोना संक्रमित लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1,075 लोगों की मौत हो चुकी है. अलग-अलग जगहों पर जारी इलाज में काफी तेज गति से लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक लोगों के ठीक होने की दर करीब 23 फीसदी है.

Last Updated : Apr 30, 2020, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details