देहरादून: कोरोना वायरस की जंग में कोरोना वॉरियर्स दिन-रात अपनी ड्यूटी निभा रहे है. वहीं, मरीजों की सेवा करने में जुटे डॉक्टर आज वायुसेना की पुष्पवर्षा के बाद काफी खुश नजर आए. कोरोना मरीजों का सबसे ज्यादा दवाब राज्य के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर है. देहरादून जनपद में 33 कोरोना मरीजों में से 20 मरीज बिल्कुल ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 12 मरीजों का इलाज जारी है. जिनमें से सभी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है.
बता दें कि, दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती किए गए थे. जिनमें से 18 मरीज बिल्कुल ठीक होकर अपने-अपने घरों को चले गए हैं. इनमें एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल था. वर्तमान में सात कोरोना पॉजिटिव मरीजों का दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं. जिनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही कोरोना पॉजिटिव मरीज का पहला केस आया था. जिसके बाद से यह आंकड़ा लगातार बढ़ता रहा.