उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजधानी दून में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, आंकड़ा पहुंचा 79 - उत्तराखंड में 400 कोरोना के मामले

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज राज्य में कुल 51 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद अब राज्य में मरीजों की संख्या 400 पहुंच गयी है.

corona cases in dehradun
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 26, 2020, 6:21 PM IST

Updated : May 26, 2020, 7:58 PM IST

देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आज प्रदेश में कोरोना के 51 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 400 पहुंच गया है. वहीं, राजधानी देहरादून में मामले 79 तक पहुंच गये हैं, इनमें से 35 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

पढ़ें:कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का घर सील, होम क्वारंटाइन का नोटिस चस्पा

आज देहरादून से तीन, अल्मोड़ा जिले में तीन, हरिद्वार जिले में पांच, नैनीताल में 10, पिथौरागढ़ जिले में 14, निजी लैब से तीन, टिहरी गढ़वाल में 14, उधम सिंह नगर में दो मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

आज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से 749 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल लैब को भेजे गए हैं. वहीं, विभिन्न लबों से 3530 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. अबतक प्रदेशभर के विभिन्न अस्पतालों से 64 कोरोना के मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, वर्तमान में राज्य में कोरोना के 329 एक्टिव केस हैं.

Last Updated : May 26, 2020, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details