देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आज प्रदेश में कोरोना के 51 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 400 पहुंच गया है. वहीं, राजधानी देहरादून में मामले 79 तक पहुंच गये हैं, इनमें से 35 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
पढ़ें:कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का घर सील, होम क्वारंटाइन का नोटिस चस्पा
आज देहरादून से तीन, अल्मोड़ा जिले में तीन, हरिद्वार जिले में पांच, नैनीताल में 10, पिथौरागढ़ जिले में 14, निजी लैब से तीन, टिहरी गढ़वाल में 14, उधम सिंह नगर में दो मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
आज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से 749 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल लैब को भेजे गए हैं. वहीं, विभिन्न लबों से 3530 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. अबतक प्रदेशभर के विभिन्न अस्पतालों से 64 कोरोना के मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, वर्तमान में राज्य में कोरोना के 329 एक्टिव केस हैं.