उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में 'गायब' हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रशासन ने नहीं किया था क्वारंटीन

मुंबई से ऋषिकेश आया युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. लेकिन प्रशासन की लापरवाही और क्वारंटीन नहीं किए जाने की वजह से कोरोना पॉजिटिव मरीज ऋषिकेश में 'गायब' हो गया है.

corona virus uttarakhand
ऋषिकेश में 'गायब' हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : May 18, 2020, 11:13 PM IST

ऋषिकेश: मुंबई से ऋषिकेश लौटा उत्तरकाशी का युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है. उत्तरकाशी का रहने वाला युवक महाराष्ट्र के मुंबई से ऋषिकेश पहुंचा था. एम्स ऋषिकेश की स्क्रीनिंग ओपीडी में 17 मई को उसका सैंपल लिया गया था. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से उसे क्वारंटीन नहीं किया गया था.

ऋषिकेश में कोरोना पॉजिटिव मरीज के खुले में घूमने की खबर से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. एम्स प्रशासन ने स्टेट सर्विलांस अधिकारी को पूरे मामले की जानकारी दे दी है. फिलहाल जिला प्रशासन कोरोना संक्रमित युवक का पता लगाने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:केंद्रीय वित्त मंत्री की घोषणाओं से उत्तराखंड के इन सेक्टर्स पर पड़ेगा असर

बताया जा रहा है कि 17 मई को युवक बस के जरिए मुंबई से ऋषिकेश आया था. जहां उसकी एम्स ऋषिकेश में स्क्रीनिंग और सैंपलिंग हुई थी और 18 मई को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्टेट सर्विलांस अधिकारी लापता मरीज को खोजने में जुट गए हैं. फिलहाल पॉजिटिव मरीज का मोबाइल बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details