उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: कोरोना पॉजिटिव मरीज हो रहे ठीक, अब बचे हैं सिर्फ इतने केस

देहरादून जिले में अब तक कोरोना के कुल 13 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से छह मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है.

Dehradun DM Ashish shrivastava
देहरादून डीएम आशीष श्रीवास्तव.

By

Published : May 8, 2020, 9:35 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में बीते तीन दिनों से कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आज आई जांच रिपोर्ट में देहरादून से एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है. वहीं, अभी तक छह मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.

देहरादून डीएम आशीष श्रीवास्तव.

प्रदेश में आज दो मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63 पहुंचा गया है. जिनमें से 45 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. अभी प्रदेश में कुल 17 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं, एक कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है.

पढ़ें:लॉकडाउन 3.0 में लापरवाह हुए दूनवासी, नगर निगम ने उठाया ये कदम

प्रदेश में बीते कुछ दिनों से कोई कोरोना का मरीज नहीं आया था. वहीं, आज हल्द्वानी और उधम सिंह नगर से दो मामले सामने आये हैं. जिसके बाद अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 63 पहुंच गयी है. वहीं, देहरादून जनपद में पॉजिटिव मरीज सही होकर अपने घर जा रहे हैं, जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को काफी राहत मिली है.

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून जिले में अब तक कुल 13 मामलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिनमें से छह मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. पांच मरीज दून मेडिकल कॉलेज और एक मरीज ऋषिकेश एम्स से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. उन्होंने बताया कि अभी देहरादून जनपद में कुल सात मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details