देहरादून : प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में सोमवार स्वास्थ्य विभाग ने जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पांच और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 31 पहुंच गई है. आज जिन मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उसमें देहरादून के चार और अल्मोड़ा का एक मरीज शामिल है.
दरअसल, राज्य में अब तक पांच मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. आज कुल 103 मरीजों की जांच रिपोर्ट लैब से आई. जिसमें 98 मरीजों में कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं. जबकि 144 मरीजों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है.
ये भी पढ़ें:कोरोना से 'जंग': भूखों को खिलाकर मानवता की मिसाल पेश कर रही 'दीदी'