उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA: उत्तराखंड में मरीजों की संख्या 31, 144 की रिपोर्ट का इंतजार - CORONA SYPMTOMS in Dehradun

प्रदेश में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हेल्थ विभाग के मुताबिक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 31 पहुंच गई है. जबकि 144 मरीजों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

Dehradun
दून मेडिकल कॉलेज

By

Published : Apr 6, 2020, 8:04 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 8:43 PM IST

देहरादून : प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में सोमवार स्वास्थ्य विभाग ने जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पांच और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 31 पहुंच गई है. आज जिन मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उसमें देहरादून के चार और अल्मोड़ा का एक मरीज शामिल है.

दरअसल, राज्य में अब तक पांच मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. आज कुल 103 मरीजों की जांच रिपोर्ट लैब से आई. जिसमें 98 मरीजों में कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं. जबकि 144 मरीजों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है.

ये भी पढ़ें:कोरोना से 'जंग': भूखों को खिलाकर मानवता की मिसाल पेश कर रही 'दीदी'

प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गये हैं. उसमें देहरादून से सबसे ज्यादा 45, हरिद्वार जिले से 43, अल्मोड़ा जिले से 16, नैनीताल जिले से 18, पौड़ी जिले से 12 मरीजों के सैंपल लैब भेजे गए हैं. इसके अलावा उधमसिंह नगर से भी 16 मरीजों के सैंपल लैब भेजे गए. अब तक कुल 1141 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपस जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें:CORONA EFFECT: तब्लीगी जमातियों से ताल्लुक रखने वाले इलाके किये जा रहे सील

वहीं, प्रदेश में अब तक कुल 966 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा कुल 18497 लोगों को होम और संस्थागत क्वॉरंटाइन में रखा जा चुका है.

Last Updated : Apr 6, 2020, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details