उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश AIIMS में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, लीवर कैंसर से था पीड़ित

ऋषिकेश एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज की मौत बुधवार को ही गई थी, लेकिन उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट गुरुवार को आई है. मरीज लीवर कैंसर से पीड़ित था.

ऋषिकेश
ऋषिकेश

By

Published : Jun 11, 2020, 5:28 PM IST

ऋषिकेश:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में भर्ती एक कोविड-19 मरीज की मौत हो गई है. मरीज लीवर कैंसर से भी पीड़िता था. एम्स के डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रो. यूबी मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है.

प्रो.मिश्रा ने बताया कि मरीज की उम्र 52 थी, जो यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला था. मरीज लंबे समय से कैंसर लीवर से पीड़ित था. जिसका उपचार दिल्ली में चल रहा था. तीन दिन पहले मरीज की तबियत काफी खराब हो गई थी, जिसके बाद वे दिल्ली गए थे, लेकिन वहां उन्हें भर्ती नहीं किया. इसके बाद वे 9 जून को एम्स ऋषिकेश में आए थे. यहां उनका कोविड-19 का सैंपल लेकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया था.

पढ़ें-उत्तराखंड: 1562 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 831 लोगों ने जीती 'जंग'

गुरुवार को मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, लेकिन बुधवार को ही इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई थी. शव को मार्चरी में रखवा दिया गया था. मरीज के बारे में सारी जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी गई है. इसके अलावा दो स्थानीय लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.

पहला मामला

प्रो.मिश्रा के मुताबिक राम मंदिर, आईडीपीएल निवासी एक 40 वर्षीय व्यक्ति 9 जून को एम्स ओपीडी में परीक्षण के लिए आया था, जहां उसका सैंपल लिया गया. यह व्यक्ति एक दिन पहले यानि 8 जून को गुडगांव, हरियाणा से लौटा था. जिसे होम क्वारंटाइन कर दिया गया था. बुधवार को उसकी भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस व्यक्ति में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे.

दूसरा मामला
प्रो.मिश्रा ने बताया कि दूसरा मामला भरत विहार, ऋषिकेश का है. यहां 28 साल का व्यक्ति एक जून को चित्तौड़गढ़, राजस्थान से आया था. उसने दो जून को एम्स में अपना कोविड-19 का सैंपल दिया था. एक युवक एक जून से होम क्वारंटाइन था. 9 जून को इसका एक और सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई, जो कोरोना पॉजिटिव निकला. इसमें भी कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details