देहरादून: उत्तराखंड में प्रवासियों के आने के बाद से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आने से मंडी परिसर में हड़कंप मच गया. मंडी में एक आढ़ती कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मेडिकल जांच रिपोर्ट के आधार पर आढ़ती का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
वहीं, संक्रमित आढ़ती की दुकान को सील करने के साथ ही वहां काम करने वाले 5 कर्मचारियों को एहतियातन क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसके साथ ही आसपास की सभी दुकानों को सैनिटाइज किया जा रहा है. आढ़ती के संपर्क में आने वाले तमाम लोगों की जानकारी पुलिस टीम के साथ मिलकर जुटाई जा रही है ताकि एहतियातन ज्यादा से ज्यादा संपर्क में आए लोगों को क्वॉरंटाइन किया जा सके.
उधर, राजधानी में आज कोरोना के नये मामले सामने आने के बाद देहरादून में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 51 पर पहुंच गया है, इनमें से 29 लोग ठीक हो चुके हैं.