उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पत्नी और बेटी के साथ दून अस्पताल पहुंचे CM त्रिवेंद्र, फिजिशियन की सलाह पर कराई जांच - उत्तराखंड कोरोना न्यूज

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव है, उनकी पत्नी के साथ ही बड़ी बेटी को भी कोरोना हुआ है. शनिवार को सीएम त्रिवेंद्र अपनी पत्नी और बेटी के साथ दून अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी और पत्नी और बेटी की विभिन्न जांचें करवाई.

cm-trivendra-singh-rawat
cm-trivendra-singh-rawat

By

Published : Dec 19, 2020, 7:20 PM IST

Updated : Dec 19, 2020, 10:21 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दून अस्पताल पहुंचकर ब्लड टेस्ट करवाए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी भी दून अस्पताल पहुंची थी. तीनों ने सिटी स्कैन भी करवाया है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की 24 घंटे पहले ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. सीएम के अलावा उनकी पत्नी और बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी.

डॉक्टरों की सलाह पर आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी पत्नी और बेटी के साथ दून अस्पताल पहुंचे. यहां सीएम त्रिवेंद्र सिंह, उनकी पत्नी और बेटी के ब्लड टेस्ट किए. इसके साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह का सिटी स्कैन भी किया गया.

पढ़ेंः उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कराई पहली ऑनलाइन परीक्षा

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फिजिशियन की सलाह पर टेस्ट करवाए हैं. बताया जा रहा है कि टेस्ट की रिपोर्ट बिल्कुल सही निकली है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके परिवार के सदस्यों में कोरोना के कोई सिस्टम्स नहीं है. सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं.

Last Updated : Dec 19, 2020, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details