देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दून अस्पताल पहुंचकर ब्लड टेस्ट करवाए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी भी दून अस्पताल पहुंची थी. तीनों ने सिटी स्कैन भी करवाया है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की 24 घंटे पहले ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. सीएम के अलावा उनकी पत्नी और बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी.
डॉक्टरों की सलाह पर आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी पत्नी और बेटी के साथ दून अस्पताल पहुंचे. यहां सीएम त्रिवेंद्र सिंह, उनकी पत्नी और बेटी के ब्लड टेस्ट किए. इसके साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह का सिटी स्कैन भी किया गया.